सांसद मनोज कोटक ने मुंबईकरों को दी कई सौगात

 27 Nov 2021  450

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के साथ आज अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशन का जायजा लिया, साथ ही घाटकोपर स्टेशन के पूर्व की ओर टिकट विंडो के पास फुटओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया, घाटकोपर स्टेशन मेट्रो से कनेक्ट होने के बाद  मेट्रो के पैसेंजर के लिये रुकने के लिये जगह नही थी, ऐसे में यह एफओबी  मेट्रो के पैसेंजर के लिये उपयोगी साबित होगी,और भीड़ भी कम होगी. यह रेलवे और मेट्रो ट्रेन के बीच कनेक्टिविटी का काम करेगी,  पैसेंजर यहां रुक सकते है.

सांसद मनोज कोटक के अथक प्रयासों से रैलवे और मेट्रो के बीच हुई मीटिंग के परिणामस्वरूप इस एफओबी का भूमिपूजन आज हुआ,इस एफओबी को होल्डिंग डेक (ठहरने की जगह ) कहा जाता है, आनेवाले समय मे ऐसे तीन एफओबी बनाकर इसमे कनेक्ट किये जायेंगे, जिसकी वजह से घाटकोपर से अंधेरी और अंधेरी से घाटकोपर  की दिशा में मेट्रो से सफर करनेवाले लाखो यात्रियों को इसका सीधा फायदा होगा, घाटकोपर ईस्ट के एफओबी का भूमिपूजन आज हुआ,आनेवाले समय मे  एमआरवीसी के तहत दो एफओबी का काम भी शुरू होगा.

साथ ही सांसद मनोज कोटक ने मुलुंड स्टेशन का भी विजिट किया, मुलुंड ईस्ट की ओर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के लिये जगह   तय किया गया,जिसके काम की शुरुवात जल्द ही होगी, जिससे आम यात्रियों के साथ बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को प्लेटफार्म  तक पहुचने में ज्यादा दिक्कत नही होगी,साथ ही इस मौके पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर बनी नए लिफ्ट की शुरुवात यात्रियों के लिये की गई.

अधिकारियों के साथ मानखुर्द में रुके हुए कामो को गति देने के लिये स्पॉट विजिट की,पैसेंजर सेफ्टी के लिये बीएमसी, पीडब्लूडी रेलवे के अधिकारियों के साथ जॉइंट मीटिंग भी की, इस मौके पर सांसद मनोज कोटक ने कहा है कि "मुझे खुशी है कि घाटकोपर की  बननेवाली एफओबी से आनेवाले समय मे  लाखो यात्रियों को इसका सीधा  फायदा मिलेगा, जिससे घाटकोपर और मेट्रो स्टेशन पर भीड़ भी कम होगी, कोरोना काल मे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ न हो इसका हम खास तौर पर ध्यान दे रहे है,

मेरे संसदीय क्षेत्र में आनेवाले हर स्टेशन पर नए एस्कलेटर और नए लिफ्ट लगाने का काम चल रहा है,काम तय समय पर पूरा हो इसका जायजा लेने के लिये रेल अधिकारियों के साथ घाटकोपर,मुलुंड और दूसरे स्टेशन का जायजा लिया, इस तरह हम हर स्टेशन का जायजा लेंगे,मुंबईकरों को कोई दिक्कत न हो इसका खास तौर पर ध्यान रखेंगे."