संवाददाता/ in24 न्यूज़
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों को राजनीति करने के लिए एक मुद्दा मिल गया है. सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से इस मुद्दे पर राजनीति करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में ठाणे जिले के कल्याण शहर में कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कंचन कुलकर्णी के नेतृत्व में कांग्रेस महिला मोर्चा की तरफ से छत्रपति शिवाजी चौक पर हिजाब के समर्थन में मोर्चा निकाला गया. इस मोर्चे में बड़ी संख्या में हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। लेकिन कांग्रेस नेताओं को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब मोर्चे में शामिल महिलाओं के बीच आपस में भी कहा सुनी और धक्का मुक्की होने लगी. देखते ही देखते मोर्चा दो गुटों में बंट गया. दोनों गुटों में शामिल महिलाओं के बीच तूतू-मैंमैं होने लगी और बात हाथापाई तक पहुंच गई. लेकिन आयोजकों ने किसी तरह से महिलाओं को अलग किया।
इस मोर्चे में शामिल एक गुट की महिलाओं ने यह आरोप लगाया कि, इस मोर्चे के जरिये कांग्रेस के नेता हिजाब को लेकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि हिजाब हमारा अधिकार है, तो वहीं मोर्चे शामिल कांग्रेस की जिल्हाध्यक्ष कंचन कुलकर्णी का कहना है कि कांग्रेस के आंदोलन को विफल बनाने के लिए विरोधियों द्वारा ही इन महिलाओं को यहां भेजा गया है, जिसकी हम शिकायत पुलिस से करेंगे। इस दौरान काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही. जबकि मौके पर मौजूद पुलिस वाले भी मूकदर्शक बन कर दूर ही खड़े नजर आए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आख़िरकार इस मोर्चे को समाप्त कर दिया गया.