बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर जुहू में आयोजित किया गया वॉकथॉन

 14 Feb 2022  639
 
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
मुंबई (mumbai) सहित महाराष्ट्र में कोरोना (covid19) के मामलों में लगातार कमी आ रही है. कम होते केसों को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार नियमों में ढील दी जा रही है. जिसके बाद अब लोगों का जीवन धीरे धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगा है. कोरोना काल में कई सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगाई गई थी, जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में शिवसेना की तरफ से बालासाहेब ठाकरे (balasaheb thackeray) की जयंती के अवसर पर अंधेरी महोत्सव का आयोजन किया गया.
 
जुहू (juhu) तट पर आयोजित इस कार्यक्रम में वॉकथॉन का आयोजन किया गया, करीब 5 किलोमीटर लंबे इस वॉकथॉन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें बुजुर्ग, बच्चे, महिला और पुरुष सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम के आयोजक संजय कदम ने बताया कि, शिवसेना की तरफ से हर साल अँधेरी महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना काल में इसे बंद कर दिया गया था, जिसे अब फिर से शुरू किया गया है, और वॉकथॉन इसी का एक अहम हिस्सा है. कदम ने कहा कि, इस महोत्सव में शामिल होने के लिए हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, जिसे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. आने वाले दिनों में इस महोत्सव के अंतर्गत और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।