हिजाब को लेकर MIM प्रवक्ता भिड़े न्यूज़ एंकर से, कहा- सनातन धर्म अपना लो

 15 Feb 2022  423

संवाददाता/ in24 न्यूज़

 

ह‍िजाब मामले (Hijab Row) को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में  सुनवाई चल रही है। सोमवार को हुई सुनवाई में मुस्लिम छात्राओं ने कोर्ट से स्कूल ड्रेस के कलर का स्कार्फ पहनने की अनुमति मांगी। इस मामले में आज यानी मंगलवार को फिर से सुनवाई है. लेकिन इसी दौरान हिजाब को लेकर राजनीति भी तेज होने लगी है. इसका असर टीवी के डिबेट्स पर भी पड़ रहा है. मुंबई में AIMIM के नेता और  प्रवक्ता वारिस पठान (Waris Pathan) एक डिबेट के दौरान abp न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाकत से भीड़ गए. टीवी पर हिजाब को लेकर डिबेट्स चल रही थी.

एबीपी न्यूज़ पर जारी एक शो के दौरान एंकर रुबिका लियाकत ने वारिस पठान से पूछा कि क्या उनका बैंक में कोई अकाउंट है, जिसके जवाब पठान ने कहा कि, हां, मेरा बैंक में अकाउंट है, सभी का होता है। इस पर रुबिका लियाकत ने कहा, “उसमें तो ब्याज मिलता होगा और ब्याज की तो इस्लाम में इजाजत नहीं है?”  यही बात सुनकर वारिस पठान तमतमा गए।

वारिस पठान ने जवाब देते हुए कहा, “मैं ब्याज नहीं लेता हूं, जो ब्याज मिलता है, उसे मैं छोड़ देता हूं।” इस पर एंकर रुबिका ने पूछा कि कैसे पता चलेगा कि आप ब्याज का पैसा नहीं ले रहे हैं। AIMIM नेता ने इस पर कहा, “मुझे पता है कि जो ब्याज आया है, वो नहीं लेना है और बैंक के जरिए गरीबों के पास चला जाएगा। मुझे ब्याज नहीं चाहिए। मेरी मर्जी, लेकिन आपको मन है तो पूजा भी करिए और सनातन धर्म को अपना लीजिए।”

इसके जवाब में रुबिका लियाकत ने आगे कहा, “मैं आपको इस्लाम धर्म सिखाती हूं, वारिस पठान। अपनी आंखों और जुबान पर वो हिजाब, वो पर्दा डाल दीजिए, आप मुझसे बात करते समय मत भूलिए कि एक महिला से बात कर रहे हैं। जितना कुरान आपने पढ़ा है, उतनी शिद्दत से ही मैंने भी कुरान पढ़ा है। उन्होंने कहा, मैंने पूरी अकीदत के साथ कुरान पढ़ा है, मैं कह रही हूं कि हिजाब का जिक्र सात मर्तबा आया है और पर्दे के लिहाज से आया है। इसलिए नहीं कि आप खुद को लोगों से छिपा दें, ऐसा कोई जिक्र नहीं है।” 

बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद पर ट्वीट किया था। एक वीडियो ट्वीट करते हुए ओवैसी ने लिखा, “इंशा’ अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।”