UP Assembly Election 2022 : फिर कम हुआ वोटिंग का पर्सेंटेज, किस पार्टी के साथ होगा 'खेला'

 15 Feb 2022  389
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
यूपी और उत्तराखंड (up and uttrakhand elelction) में दूसरे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हो गया। अगर बात करें यूपी की तो 9 जिलों की 55 सीटों पर यह चुनाव संपन्न हुआ. दूसरे चरण में 64.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इससे पहले बीते गुरुवार को यूपी में पहले चरण के मतदान के दौरान 62 फीसदी मतदान हुआ था।

आंकड़ों को देखें तो यूपी में दूसरे चरण के दौरान बेहात विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 75.78 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, इस क्रम में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा। यहां 75.50 फीसदी वोटिंग हुई। तो वहीं दूसरे चरण में सबसे कम मतदान बरेली कैंट विधासभा क्षेत्र में हुआ। यहां 50.82 फीसदी मतदान हुआ। इस क्रम में शाहजहांपुर दूसरे नंबर पर रहा। यहां 55.05 प्रतिशत वोटिंग हुई।
 

दूसरे चरण में पश्चिमी यूपी के मुस्लिम बेल्ट और रुहेलखंड इलाके की हुई वोटिंग पर नजर डालें तो इस बार पिछले चुनाव से तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है. हालांकि, 2012 में इन 55 सीटों पर 65.17 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि 2012 की तुलना में 2017 में वोटिंग में 0.36 फीसदी का इजाफा हुआ था. पिछले चुनावों में इन 55 सीटों का वोट प्रतिशत बढ़ने से बीजेपी को फायदा और विपक्षी दलों का नुकसान हुआ था.

तीन चुनाव के वोटिंग ट्रेंड 2017 में इन 55 में से 38 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जीत मिली थी जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी. वहीं, 2012 के चुनाव में सपा को 40 सीटो पर जीत मिली थी जबकि बसपा को 8, भाजपा को 4 और कांग्रेस की 3 सीटें आई थीं. इस तरह से 2017 में बीजेपी को 34 सीटों का फायदा मिला था तो सपा को 25, कांग्रेस 1 और बसपा को 8 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था.