संवाददाता/ in24 न्यूज़
शिवसेना (shivsena) के सांसद संजय राउत (sanjay raut) ने अपने प्रेस वार्ता में केंद्र की बीजेपी (bjp) सरकार और जांच एजेंसियों पर जम कर निशाना साधा। शिवसेना भवन (shivsena bhawan) में आयोजित इस प्रेस वार्ता में उनके साथ आदेश बांदेकर, विनायक राउत, मेयर किशोरी पेडनेकर (kishori pednekar) सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद थे. जबकि शिवसेना के बाहर शिवसैनिकों का हुजूम उमड़ा था.
आयोजित प्रेस वार्ता में राउत ने कहा कि, पूरी शिवसेना यहाँ मौजूद है नामर्दों की तरह वार करने वालों से शिवसेना कभी डरने वाली नहीं है। बालासाहेब ठाकरे ने कहा है कि अगर तुमने कोई पाप नहीं किया है, अगर आपका मन साफ है तो किसी के बाप से मत डरो। आज के इस पत्रकार परिषद से हम संदेश देना चाहते हैं कि मराठी ईमानदार है और हम आपसे डरने वाले नहीं हैं। संजय राउत ने कहा कि, पिछले कई दिनों से केंद्रीय एजेंसियों शिवसेना हो, ठाकरे परिवार हो, आनंदराव अडसुल, रविंद्र वायकर, अनिल परब, भावना गवली, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के परिवार के साथ कई लोगों पर हमला हो रहा है। यह चिंता की बात है। संजय राउत ने महाराष्ट्र की तुलना बंगाल से करते हुए कहा कि बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र की सरकार उन्हें गिरानी है और इसलिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। झूठे आरोप लगाकर दबाव देने की कोशिश कर रहे हैं। आप सरेंडर हो जाइए या हम आपको गिराएंगे। इसलिए बीजेपी की ओर से सरकार गिराने की तारीख दी जा रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि 10 मार्च को यह सरकार गिरेगी, आपने किस आधार पर यह तारीख दिया।
संजय राउत ने चौकानें वाला खुलासा करते हुए कहा, मैंने वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। 20 दिन पहले बीजेपी के कुछ बड़े लोग मुझे तीन बार मिले और बार-बार मुझसे कह रहे थे कि मैं (शिवसेना) इस सरकार से निकल जाऊं, हमारी पूरी तैयारी है। हम या तो राष्ट्रपति शासन लाएंगे या कुछ विधायकों को हमारी तरफ मिला लेंगे। लेकिन मैंने कहा कि यह कैसे संभव है? उनका कहना है कि अगर आपने ऐसा नहीं किया, मदद नहीं किया तो केंद्रीय जांच एजेंसी तुम्हें टाइट करेंगे। तब तुम पछताओगे। मैं उन लोगों का नाम अभी नहीं ले रहा, भविष्य में लूंगा, मैंने कहा कि ठाकरे सरकार को कुछ नहीं होगा। आप देखिए, उसी समय पवार परिवार पर भी दबाव बनाया जा रहा है. मैंने कहा कि अगर महाराष्ट्र में सरकार गिरेगी तो महाराष्ट्र शांत नहीं होगा। तब उन्होंने कहा कि हम केंद्र से फ़ोर्स बुलाएंगे। इसके अगले दिन मेरे घर में सुबह 4 बजे रेड होती है। ठीक उसी समय मुलुंड का एक दलाल (किरीट सोमैया) प्रेस कांफ्रेंस कर कहता है कि संजय राउत को जेल में भेजा जाएगा।
संजय राउत ने कहा कि अगर मुझसे दुश्मनी है तो मुझे परेशान कीजिये, लेकिन परिवार वालों को बीच में क्यों लाया जाता है.पवार परिवार में महिलाओं के घर पर ईडी के अधिकारी पहुंच कर उन्हें धमकी देने की कोशिश की। मेरे बच्चों को फोन कर कहा जाता है कि ईडी कल सुबह 4 बजे तुम्हारे घर आएगी और तुम्हारे पिता को अरेस्ट करेगी। ऐसी राजनीति कभी महाराष्ट्र में नहीं हुई लेकिन अब बीजेपी कर रही है। पिछले कुछ सालों से शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर लगातार हमला हो रहा है।
संजय राउत ने बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, दलाल (किरीट सोमैया) जो लगातार बोल रहा है वो कहता है कि ठाकरे परिवार ने अलीबाग के करीब 19 बंगले बनाए हैं। यह बेनामी प्रॉपर्टी है। मैं चुनौती देता हूँ कि अगर वहां बंगले दिखते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और अगर नहीं दिखता है तो उस दलाल को हम चप्पल से मारेंगे। उन्होंने कहा कि इसी किरीट सोमैया ने हाई कोर्ट में कुछ साल पहले याचिका डाली थी कि मुंबई में मराठी भाषा की सख्ती नहीं होनी चाहिए। ऐसे व्यक्ति से आप क्या अपेक्षा रखते हैं। मराठी भाषा के खिलाफ रहने वाले लोगों का या तो बीजेपी मुंह बंद करे या हम करेंगे।
संजय राउत ने कहा कि मेरी बेटी की शादी के बाद फूल वाले से लेकर मेहंदी वाले के पास भी ईडी के अधिकारी पहुंचे। लेकिन गुजरात में 25 हज़ार करोड का घोटाला हुआ उस पर आपने कुछ नहीं किया। बीजेपी के पूर्व वन मंत्री ने शादी में साढ़े 9 करोड़ का कारपेट जंगल में शादी के लिए लगाया। हमने कहा कि घर की शादी है, हम किसी के घर में नहीं जाते। मैं अब भी कहता हूँ, जो करना है कर लो। जेल में डालेंगे तो मैं जाने को तैयार हूं, मेरे साथ तुम भी रहोगे। संजय राउत ने कहा कि मुलुंड में मेरा जो टेलर है, उसके पास भी ईडी के अधिकारी गए। राउत ने कहा कि ईडी क्या कर रही है यह भी लोगों को पता लगना चाहिए। अब केवल जूते वाले के पास जाना बाकी रह गया है।
संजय राउत ने आज मेरे बैंक खातों में ईडी के अधिकारी आए और 20 साल पुराने बैंक स्टेटमेंट को वो लेकर गए। मेरा घर अलीबाग में है और ज़ाहिर सी बात है कि मेरी ज़मीन वहीं है। 50 गूंठा ज़मीन जिसकी कीमत 40 लाख होगी वहां 15 दिनों से ईडी के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। गरीबों को डराकर वे कहते हैं कि संजय राउत के खिलाफ कुछ लिख के दो। हैरत की बात है कि इतनी छोटी रकम की ज़मीन की जांच ईडी कर रही है। वो कहते हैं कि मुझे तिहाड़ के जेल में डालेंगे।
बकौल संजय राउत ने आरोप लगाया कि हरियाणा में एस. नरवर नामक एक दूधवाला है। मैं बीजेपी वालों से यह पूछना चाहता हूँ कि 5 साल में यह दूध वाला 7 हज़ार करोड़ का मालिक कैसे बन गया। जबसे महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार आई है, तब से उनका महाराष्ट्र में आना जाना रहता है। महाराष्ट्र के तब के मुख्यमंत्री के घर पर आना जा