संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई में इस समय कांग्रेस (congress) नेताओं द्वारा बीजेपी के मंत्रियों और सांसदों के घरों के बाहर आंदोलन किया जा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी (gopal shetty) के घर के बाहर भी आंदोलन (protest) किया। आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. लेकिन इसी दौरान बीजेपी विधायक योगेश सागर (yogesh sagar) और मुंबई पुलिस के बीच तूतू-मैंमैं हो गयी. दरअसल कांग्रेस द्वारा किये जा रहे आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों को काबू में रखने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेड्स लगाए थे. साथ ही वाहन रूट को भी डाइवर्ट किया गया था, जिससे आम लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी. ये बात योगेश सागर को कतई पसंद नहीं आई और वे खुद ही बेरिकेड्स हटाने लगे. योगेश सागर को बेरिकेड्स हटाते देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो योगेश सागर तिलमिला गए, जिसके बाद वे पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गए. योगेश सागर और पुलिस के बीच हुए इस तूतू-मैंमैं का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. इस वीडियो में योगेश सागर पुलिस के साथ कहते हुए सुने जा रहे हैं कि, लोगों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। आज सब चालू है लेकिन आपने बस रुट बंद किया है.