BMC चुनाव की राह हल्दी कुमकुम कार्यक्रम से, राजनीतिक पार्टियां आयोजित कर रही हैं कार्यक्रम

 18 Feb 2022  654
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव (bmc election) में अब अधिक समय नहीं रह गया है. चुनाव को लेकर कभी भी घोषणा हो सकती है. जिसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के नेता लोगों के बीच पहुँचने लगे हैं. साथ ही साथ कई तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति संभव हो सके. इसी कड़ी में मुंबई के दहिसर पश्चिम के वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले गणपत पाटिल नगर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन किया शिवसेना की स्थानीय नगरसेविका तेजस्वी घोसालकर (tejswi ghosalkar) ने. इस हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी घोसालकर ने खुद महिलाओं के बीच पहुंच कर उन्हें हल्दी कुमकुम की थाली भेंट की. इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का तेजस्वी घोसालकर ने आभार प्रकट व्यक्त किया। तो वहीं इस मौके पर पूर्व नगरसेवक और मुंबई बैंक के संचालक अभिषेक घोसालकर सहित अन्य शिवसेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
 
 
आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना की तरफ से वार्ड क्रमांक 1 के गणपत पाटिल नगर, शिव शक्ति नगर, आज़ाद नगर, साई बाबा नगर, म्हाडा कॉलोनी में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान अभिषेक घोसालकर ने कहा कि यह हमारा तीसरा कार्यक्रम है, जिसमे लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. घोसालकर ने आगे कहा कि अब लोगों को पता चल चुका है शिवसेना ऐसी पार्टी है जो विकास का काम कर सकती है और आने वाले समय में गणपत पाटिल नगर में बिजली-पानी-रास्ता का काम करेंगे। और इस काम के लिए सरकार की तरफ से हमने 100 करोड़ निधि की मांग की है.