यूपी के भविष्य का रोडमैप बीजेपी के पास : अमित शाह

 20 Feb 2022  349

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले बीजेपी के राज्‍य सभा सदस्‍य संजय सेठ की ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा यूपी को सबसे समृद्ध, सुरक्षित और शिक्षित राज्यों की सूची में शीर्ष पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में पार्टी की बात नहीं, बल्कि यूपी के भविष्य का रोडमैप है। वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस का शासन नीतियों के आधार पर नहीं, एक परिवार के लिए चलता था और चलता है। अमित शाह ने आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों की संस्कृति सिर्फ फीता काटने की थी, क्योंकि किसी योजना पर काम ही शुरू नहीं होता था तो उद्घाटन की बात ही क्या की जाए। शाह ने आम जनता को आगाह किया कि जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण के आधार पर चलने वाली सरकारें कभी यूपी का भला नहीं कर सकतीं। उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 में हमने विजय प्राप्त की और उसमें हमारा कुछ नहीं था, बल्कि जनता का ही आशीर्वाद और समर्थन था। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हर जिले में जाता हूं तो पूछता हूं कि कोई बाहुबली और कोई माफिया है। इस पर जवाब मिलता है नहीं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में तीन बड़े मसले थे-राम जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ मंदिर और मां विंध्यवासिनी मंदिर, तीनों मसलों का समाधान मोदी जी के नेतृत्व में पांच साल में ही भाजपा की सरकार ने कर दिया। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर भी बनेगा, काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर बन चुका है और मां विंध्यवासिनी का धाम भी बनने जा रहा है। अमित शाह ने उत्तर प्रदेश की जनता को भविष्य और खुशहाली का वास्ता देते हुए कहा कि हमने पांच साल में यूपी में बदलाव किया है, अब हमें पांच साल नहीं, सिर्फ दो साल चाहिए। आप सरकार बना दीजिए और दो साल में यूपी पूरे देश में नंबर वन अर्थव्यवस्था बन जाएगा। बता दें कि 20 मार्च को विधान सभा के चुनावी नतीजे आनेवाले हैं।