नवी मुंबई के APMC मार्केट में माथाडी कामगारों की हड़ताल

 22 Feb 2022  382

संवाददाता/ in24 न्यूज़

 

वी मुंबई स्थित एपीएमसी बाजार में काम करने वाले माथाडी कामगार इस समय हड़ताल पर हैं. माथाडी कामगारों द्वारा हड़ताल घोषित किए जाने पर एपीएमसी के आलू प्याज मार्केट में काम पूरी तरह ठप्प पड़ गया है. व्यापारियों और कामगारों की भीड़ से गुलजार रहने वाले एपीएमसी बाजार में इस समय अजीब सी ख़ामोशी पसरी हुई है.

 
 
ताया जा रहा है कि माथाडी कामगारों का यह विरोध 50 किलो से अधिक बोरियों को लेकर है. माथाडी कामगारों को 50 किलो से अधिक की बोरियों को उठाने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है, साथ ही उसके लिए काफी श्रम की जरूरत होती है. जबकि 50 किलो वाली बोरियों को उठाने और उसे लाने ले जाने में कम श्रम लगता है. माथाडी कामगार के नेता नरेंद्र पाटिल ने इस बारे में बताया कि एपीएमसी प्रशासन 50 किलो से ऊपर की बोरी बनाने वाले व्यापारियों के खिलाफ जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। नरेंद्र पाटिल ने कहा कि केंद्र सरकार का कानून है कि बाजार में 50 किलो से ऊपर की बोरियां नहीं आनी चाहिए, उसके बावजूद व्यापारी कानून का उल्लंघन करके 50 किलो से ऊपर की बोरियां मंगा रहे हैं, लेकिन बाजार समिति की तरफ से उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। तो वहीं इस बाबत व्यापारियों का कहना है कि माथाडी कामगार बार-बार काम बंद करके काम का नुकसान कर रहे हैं. बोरियों को लेकर कोई मुद्दा नहीं है. उन्हें काम पर वापस आना चाहिए।