बड़ी कार्रवाई, एक घंटे तक पूछताछ के बाद नवाब मलिक को अपने साथ ले गई ED

 23 Feb 2022  420
संवाददाता/ in24 न्यूज़
एनसीपी नेता और उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की. यही नहीं खास बात यह है कि इस पूछताछ के बाद ईडी अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ भी ले गए। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) की एक टीम बुधवार को नवाब मलिक के घर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की. बता दें कि हवाला मामले में ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था।
 
मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंची। पूछताछ के दौरान घर के दरवाजों के बंद कर दिया गया और किसी ना तो अंदर आने की और ना ही बाहर जाने की इजाजत दी गयी। नवाब मलिका से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ के बाद 7.30 बजे ईडी के अधिकारी उन्हें अपने साथ ED के ऑफिस लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि यहां पर भी मलिक से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में 10 इलाकों में रेड मारी थी। यह रेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और छोटी शकील समेत अन्य लोगों के घरों पर मारी गई थी। इस दौरान एक नया केस भी दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी हवाला मामले को लेकर नवाब मलिक से ईडी पूछताछ कर रही है। दरअसल ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम' (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं।