ED की कस्टडी में नवाब मलिक, जानें कैसे बीती पहली रात
24 Feb 2022
389
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी राष्ट्रिय प्रवक्ता नवाब मलिक को आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुंबई के पीएमएलए कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा है जहां ईडी के अधिकारी दाऊद से जुड़े धनशोधन मामले में नवाब मलिक और उनके पूरे परिवार की जांच कर रहे हैं. हालांकि पीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नवाब मलिक को घर का खाना खाने, दवाइयां खाने और बिस्तर का उपयोग करने की मंजूरी का आदेश दिया है, जिसके बाद नवाब मलिक ने घर से गद्दे, कंबल और तकिये मंगवाए। इन सारे सामानों को लेकर रात में करीब साढ़े 11 बजे के आसपास सफेद कुर्ता पायजामा पहने मोईन नाम का एक एनसीपी कार्यकर्ता ईडी की ऑफिस में पहुंचा. उस के बाद ऑफिस के मेन एंट्री गेट के बाहर ही एक कुर्सी पर ही उक्त सामानों को ईडी के अधिकारियों ने रखवा दिया। थोड़ी देर बाद जब एनसीपी कार्यकर्ता ईडी की ऑफिस से बाहर निकला, तो पत्रकारों से हुई बातचीत में उसने बताया कि नवाब मलिक को कमर में दर्द की शिकायत है. उन्हें गद्दा, तकिया और कुछ जरुरी दवाइयां दी गयी है.