नवाब मलिक की गिरफ्तारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया जश्न
24 Feb 2022
404
संवाददाता/ in24 न्यूज़
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से माननीय कोर्ट ने नवाब मलिक को 8 दिन के लिए यानी 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया। मलिक की गिरफ्तारी से जहां महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मची है, तो वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा ईडी की इस कार्रवाई से बेहद खुश है. उत्तर मुंबई में भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर मुम्बई जिला अध्यक्ष अमर शाह ने इस मौके पर कहा कि, चूँकि एक देशद्रोही गिरफ्तार किया गया है इसलिए इसका जश्न पूरे महाराष्ट्र और देश भर में मनाया जाएगा . भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष अमर शाह ने कहा कि नवाब मलिक का संबंध मुंबई बम विस्फोट के आरोपी दाऊद इब्राहिम कासकर से है, और वह उनके साथ पैसों की लेनदेन में शामिल है। उन्होंने आगे कहा नवाब मलिक वही राज्य मंत्री हैं जो देवेंद्र फडणवीस और मोहित कंबोज जैसे बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे थे.