लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप यादव ने निकाली 'न्याय यात्रा'
28 Feb 2022
432
संवाददाता/ in24न्यूज़
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए अब उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। लालू यादव के बडे़ बेटे तेज प्रताप अपने इस न्याय यात्रा के जरिए अपने पिता को निर्दोष बता रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास से रविवार को इस यात्रा की शुरूआत की। बता दें कि बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव सजा काट रहे हैं.
इस यात्रा की शुरूआत में तेज प्रताप यादव खुद ई-रिक्शा चलाते नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पिता निर्दोष हैं, भाजपा ने उन्हें फंसाया गया है. उन्हें जेल से रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का जो भी विरोध करता है, उसे मुकदमों में फंसा दिया जाता है। न्याय यात्रा के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद की यह न्याय यात्रा पूरे बिहार में जाएगी और लालू यादव के खिलाफ साजिश करने वालों को बेनकाब करेगी।
इस यात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें तेज प्रताप ई-रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया देते हुए तंज कस रहे हैं।