एबीवीपी ने मुंबई विद्यापीठ में सरकार के खिलाफ किया आंदोलन

 02 Mar 2022  564
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी की तरफ से मुंबई विद्यापीठ में आंदोलन किया गया. यह आंदोलन उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किया। एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओ ने हाथों में सरकार के खिलाफ बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी की. किसी भी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बैरिकेट्स लगा कर आंदोलनकारियों को कॉलेज परिसर के पहले ही रोक दिया। 
 
 
आपको बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पब्लिक यूनिवर्सिटी एक्ट आईआईटी पर हुए अमेंडमेंट को लेकर नाराज हैं. इनका कहना है कि इस एक्ट के पास होने के बाद से उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा मंत्री को कई सारे अधिकार मिल जायेंगे। एबीवीपी का कहना है कि सरकार अब स्कूलों और कॉलेजों में राजनीति कर रही है. जिसके खिलाफ हम यह आंदोलन कर रहे हैं. इस बारे में एबीवीपी के मुंबई सेक्रेटरी गौतमी अहिरराव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में राजनीति नही होनी चाहिए। यह एक मंदिर है जहां लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं.