महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, भाषण अधूरा छोड़कर ही सदन से निकल गए गवर्नर

 03 Mar 2022  427
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन था। हालांकि पहले ही दिन सदन में महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) और महाराष्ट्र बीजेपी (Maharashtra BJP) के नेताओं ने जमकर एक-दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) और विधान परिषद की कार्यवाही को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
 
 
दरअसल महाराष्ट्र सरकार के बजट सत्र के पहले ही दिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भाषण के दौरान महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस नारेबाजी से महामहिम इतने नाराज हुए कि वह अपना भाषण अधूरा छोड़कर ही सदन से निकल गए।
 
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (bhagat singh koshyari) ने औरंगाबाद जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, जिस तरह से चाणक्य के बिना चंद्रगुप्त को कौन पूछेगा, उसी प्रकार समझ के बिना शिवाजी को कौन पूछेगा? 
 
 
 इस बयान को लेकर एनसीपी सहित अन्य पार्टियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने राज्यपाल को बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ की उस ऑडर कॉपी ट्वीट किया। जिसमें यह कहा गया है कि शिवाजी महाराज और स्वामी समर्थ रामदास के बीच कोई गुरु और शिष्य का रिश्ता नहीं था।
 
 
यह नहीं शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतर कर गवर्नर के खिलाफ आंदोलन किया और उनसे माफ़ी की मांग भी की.