महाराष्ट्र अधिवेशन का पहला दिन, बीजेपी ने नवाब मलिक से मांगा इस्तीफा
03 Mar 2022
449
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र का बजट अधिवेशन आज से हंगामे के बीच शुरू हो गया. जैसा कि पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि इस बार महाराष्ट्र विधानसभा का अधिवेशन हंगामेदार हो सकता है, और हुआ भी कुछ ऐसा ही. बीजेपी ने नवाब मलिक और भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के बीच कथित संबंधों को लेकर पहले ही दिन मंत्रालय में ठाकरे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी के विधायक मंत्रालय की सीढ़ियों पर दाऊद और नवाब मलिक के बड़े बड़े पोस्टर और बैनर अपने हाथों में लिए नजर आये. बीजेपी विधायक ने इस दौरान नवाब मलिक को कैबिनेट से बाहर निकालने की मांग की. तो वहीं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से नवाब मलिक का इस्तीफा मांगा और मलिक के बहाने शिवसेना पर ख़ास तौर से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी दाऊद के नाम पर आक्रमक होने वाली शिवसेना अपनी कैबिनेट में उस आदमी को क्यों नहीं हटा रही है, जिसका सीधा संबंध कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर से है. उन्होंने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री किसे समर्थन दे रहे हैं उन पर किसका दबाव हैं, यह उन्हें बताना चाहिए।