चुनाव में नेताओं के हो रहे हैं फोन टैप- संजय राउत
05 Mar 2022
413
संवाददाता/ In24 न्यूज़
राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत (sanjay raut) ने एक बार फिर से फोन टैपिंग (phone tap) का मामला उठाया है। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां बहुत से नेताओं के फोन टैप हो रहे हैं. महाराष्ट्र और गोवा में यही पैटर्न चल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी यही चल रहा होगा, मुझे समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की चिंता है.
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही गोवा में कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने बीजेपी पर अपने नेताओं के फोन टैप करने के लिए एक निजी एजेंसी का उपयोग करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि गोवा में अन्य प्रमुख राजनेताओं के फोन भी टैप हो रहे हैं। राउत ने शनिवार को ट्वीट किया, 'गोवा में महाराष्ट्र फोन टैपिंग पैटर्न का पालन किया जा रहा है। सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई, दिगंबर कामत, गिरीश चोडनकर के फोन टैप किए जा रहे हैं। गोवा की रश्मि शुक्ला कौन हैं।'
इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की तरफ से मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि यह एक ‘‘महत्वपूर्ण मोड़’’ पर हुआ, जब 2019 में महाराष्ट्र में एक नई सरकार आकार ले रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि भाजपा को एमवीए के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए अवैध रूप से फोन टैप किए गए थे।’’
यही नहीं एनसीपी ने यह भी कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन के नेताओं के फोन टैप करने का 'आदेश' दिया था?