बिजली किल्लत को लेकर स्वाभिमानी शेतकारी संगठन उतरी सड़क पर

 05 Mar 2022  421

संवाददाता/ In24 न्यूज़

 

राज्य के कई जिलों के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से किसान समय पर न तो अपनी फसलों की सिंचाई कर पा रहे हैं और न कोई और काम. समय पर सिंचाई नहीं होने से फसलों को जो नुकसान हो रहा है वह अलग. तो ऐसे में किसानों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी राज्य सरकार के खिलाफ पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस बात से खफा होकर स्वाभिमानी शेतकारी संगठन की तरफ से राज्यव्यापी चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया। जिसके अनुसार स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने रविकांत तुपकर की अगुवाई में बुलढाणा में स्थित चिखली के पास सोलापुर-नागपुर हाईवे को जाम कर दिया। हाइवे जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुपकर को गिरफ्तार कर लिया। तुपकर की गिरफ्तारी के बाद कार्यकर्त्ता भड़क उठे और उन्होंने पुलिस का भी विरोध करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी रोक दी, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तीतर बितर किया। तो वहीं कई कार्यकर्त्ता चिखली के अमडापुर पुलिस स्टेशन के सामने जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे.

चक्काजाम आंदोलन को लेकर किसानों का कहना है कि उन्हें मात्र 10 घंटे हो बिजली दी जाती है, जो खेती के काम के लिए अपर्याप्त है. तो वहीं राजू शेट्टी ने कहा कि इस आंदोलन को लेकर हम राजनीति नहीं होने देंगे, इसलिए इस आंदोलन में नेताओं को शामिल नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है इसलिए किसान व श्रमिक सुबह 11 बजे के बाद ही सड़क जाम करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र-छात्राएं और अभिभावक जाम में फंसे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र ले जाया जाए.