चक्काजाम आंदोलन को लेकर किसानों का कहना है कि उन्हें मात्र 10 घंटे हो बिजली दी जाती है, जो खेती के काम के लिए अपर्याप्त है. तो वहीं राजू शेट्टी ने कहा कि इस आंदोलन को लेकर हम राजनीति नहीं होने देंगे, इसलिए इस आंदोलन में नेताओं को शामिल नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है इसलिए किसान व श्रमिक सुबह 11 बजे के बाद ही सड़क जाम करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र-छात्राएं और अभिभावक जाम में फंसे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र ले जाया जाए.