फूड पॉइजन से 250 से अधिक लोगों की तबीयत हुई खराब

 05 Mar 2022  405

संवाददाता/ In24 न्यूज़

 
महाराष्ट्र (maharashtra) के अकोला (akola) जिले में स्थित मुर्तिजापुर तहसील से फूड पॉइजन (food poison) से करीब ढाई सौ लोगों की तबियत खराब हो गयी है. इनमें से कुछ पीड़ितों को नजदीकी पारद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए दाखिल कराया है. जबकि जिन पीड़ितों की स्थिति गंभीर थी, उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है. गनीमत इस बात की है कि अभी तक इस घटना में किसी के जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है.
 
मिली जानकारी के अनुसार, मुर्तिजापुर तहसील के ग्राम घुंगशी में रहने वाले गोपाळ सौंदले नामक एक व्यक्ति ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर भोज का आयोजन किया था. जहां देर रात तक सभी ग्रामीणों ने खाना खाया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद भोजन करनेवाले लोगों का जी मिचलाने लगा और उन्होंने उलटिया करनी शुरू कर दीं. इस बात की जानकारी गांव के सरपंच ने तत्काल मूर्तिजापूर के सरकारी अस्पताल को दी. सूचना पाकर मौके पर डॉक्टरों की एक टीम पहुंच गयी, जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया. पीड़ितों में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने विषबाधा के कारण पीड़ितों की तबियत खराब होने की बात कही. फिलहाल सभी पीड़ितों की तबीयत खतरे से बाहर होने की जानकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा देर रात तक दी गयी।