चुनाव आयोग की बड़ी घोषणा, एक देश एक चुनाव के लिए हम तैयार

 10 Mar 2022  493
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
पांच राज्यों के चुनावों की मतगणना जारी है। इसी बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, आयोग एक देश एक चुनाव पर भी काम करने में सक्षम है, लेकिन इसके लिए संविधान में संशोधन की जरूरत है। 
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (CEC Sushil Chandra) ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव (5 State elections)के लिए 31 हजार नए पोलिंग बूथ बनाए गए। 1,900 मतदान केंद्र ऐसे बनाए जो महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे थे। इस वजह से बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखी गई। 5 में से 4 राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का प्रतिशत अधिक था।
इस बारे में उन्होंने आगे कहा कि एक देश एक चुनाव एक अच्छा सुझाव है, लेकिन इसके लिए संविधान में बदलाव की जरूरत है। चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है और एक साथ सभी चुनाव कराने में सक्षम है। हम 5 साल में सिर्फ एक बार चुनाव कराने को तैयार हैं। 
 
ईवीएम पर जारी विवाद के बीच उन्होंने कहा कि वाराणसी में जिस ईवीएम को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया, उसे मतगणना की ट्रेनिंग के लिए ले जाया जा रहा था, जिसे निलंबित कर दिया गया। यह एडीएम की गलती से हुआ, जिन्होंने राजनीतिक पार्टियों को इसकी जानकारी नहीं दी।  चंद्रा के मुताबिक, कोई भी ईवीएम स्ट्रांग रूम से नहीं निकाली जा सकती है, जिस पर वोट डाले गए हों। हमने जब पार्टियों को समझाया तब उन्हें सही जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है। 2004 से लगातार ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है, 2019 में हमने हर पोलिंग बूथ पर वीवीपैट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. राजनीतिक दल के एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम। सील की गई।