BJP के जीत के कारण, एक नहीं कई हैं!
10 Mar 2022
381
संवाददाता/ in24 न्यूज़
देश में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम अब लगभग क्लियर हो चुका है. 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी का कमल एक बार फिर से खिला है तो वहीं पंजाब में आप की सुनामी में सब बह गए. हालांकि अभी रिजल्ट नहीं आया है अभी तक रुझान ही सामने आ रहे हैं लेकिन परिणाम के भी रुझान के आसपास ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश (BJP Performance In UP Election 2022) की बात करें तो यहां पर बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक बार फिर कमल खिलाया। अगर रुझानों अंतिम रिजल्ट की ओर बदले तो बीजेपी बंपर जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है। ये केवल बीजेपी की जीत नहीं बल्कि यूपी की राजनीति ने यहां की राजनीतिक परंपरा (UP Politics) को ही बदल दिया।
चुनाव से पहले मंहगाई, बेरोजगारी, अन्न पशु, ये तीन प्रमुख मुद्दे थे, जिस पर जनता योगी सरकार से नाराज नजर आ रही थी। हालांकि योगी सरकार बार-बार इस पर मुद्दे पर सफाई भी दे रही थी। इसके अलावा बीजेपी के साथ एक प्लस पॉइंट यह था कि जनता में योगी आदित्यनाथ की छवि साफ़ सुथरी थी, लोग मुद्दों पर भले ही नाराज थे मगर योगी आदित्यनाथ की छवि पर कोई खास गुस्सा नहीं था।
बात महिला सुरक्षा को लेकर हो या गुंडा राज की, योगी ने इस पर करारा प्रहार किया। जहां एक तरफ योगी ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता भरोसा किया तो वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार ने गुंडा राज का मुद्दा जोरों से उठाया। लोगों की धारणा है कि साल 2017 से पहले सपा सरकार में लोग गुंडाराज काफी चरम पर था. लेकिन योगी सरकार में किसी भी तबके को गुंडई की इजाजत नहीं थी। इस सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई गुंडों का एनकाउंटर भी किया गया। कई बड़े माफिया जेलों के अंदर बंद है। लगभग हर जगह लोगों ने कानून व्यवस्था को सराहा। बीजेपी के लिए ये प्लस पॉइंट रहा।
सबसे अहम मुद्दा रहा फ्री राशन वाला। फ्री राशन की वजह से कई लोगों ने बीजेपी को वोट किया। इनमें वो लोग भी शामिल हैं जो बीजेपी के कोर वोट नहीं कहे जाते।
राजनीतिक पंडितों के अनुसार बीजेपी की जीत का एक और बड़ा कारण हैं वो है हाईवे और लिंक रोड। इस सरकार में एक्सप्रेस-वे, हाईवे और लिंक रोड पर काफी काम हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर में एक्सप्रेस-वे और सड़कों पर काफी काम किया है। यूपी की सड़कें काफी खराब थीं। इस सरकार गांव-गांव की सड़कों को दुरुस्त किया है। इस फैक्टर के कारण लोगों का समय और पैसा दोनों बचा। इस फैक्टर ने भी लोगों को काफी मदद पहुंचाई है।
इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर को मंजूरी, बनारस काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, कुशीनगर एयरपोर्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसे मुद्दे भी चर्चा का विषय बने रहे. जनता ने इन मुद्दों को ध्यान में रखकर भी वोटिंग की है। यह चुनाव परिणाम उसी का नतीजा है।