BJP और AAP मस्त, बाकी सब पस्त, जानें 5 राज्यों का चुनावी हाल
10 Mar 2022
499
संवाददाता/ in24 न्यूज़
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Vidhan Sabha Result 2022) लगभग साफ़ हो चुके हैं. जैसा की रुझान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, अब रुझान रिजल्ट में बदल रहे हैं. हालांकि कई सीटों पर वोटों की गिनती अभी भी जारी है लेकिन उससे रिजल्ट रुझान प्रभावित होंगे ऐसा नजर नहीं आता. जहां उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी ने कमल खिलाया है तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने की राह पर है. जबकि उत्तराखंड और मणिपुर में भी बीजेपी ने वापसी करते हुए एक बार फिर अपना परचम लहराया है।
आइये एक नजर डालते हैं सभी राज्यों के चुनाव परिणाम पर
जैसा की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि यूपी में में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन कुछ खास सीटों को छोड़ कर राज्य में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। यहां तक कि बीजेपी में पश्चिमी यूपी में भी इन सीटों पर जीत दर्ज की जहां से कोई आशा ही नहीं था. बीजेपी को यहां 254 सीटें मिल रही है। वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली है। तो वहीं बीएसपी को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा है और कांग्रेस 2 सीट पर ही सिमट कर रह गयी।
बात करें उत्तराखंड की तो यहां कुल 70 विधानसभा है. जिसमें 48 जगहों पर बीजेपी आगे है, तो वहीं कांग्रेस को महज 18 सीटों पर बढ़त मिली। जबकि बीएसपी को 2 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने रेकॉर्ड जीत दर्ज की है। राज्य में आप 33 सीटों पर आगे है जबकि 59 सीटें जीत चुकी है। बीएसपी 1 सीट पर आगे है। भारतीय जनता पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को 9 सीटों पर जीत मिली है जबकि वह 9 पर आगे है।
मणिपुर में बीजेपी की बड़ी बढ़त हासिल हुई है. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 12 पर जीत दर्ज कर ली है और वह सभी सीटों पर आगे है। तो वहीं कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 5 पर आगे है।
गोवा में एक बार फिर से बीजेपी सरकार में लौटी है. लोग यहां एंटी इंकम्बेंसी की बात कर रहे थे. लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया. बीजेपी ने अबतक 14 सीटें पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 6 सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने 6 सीटें जीती है जबकि 5 पर आगे चल रही है। आप को 1 पर जीत मिली है जबकि 1 पर आगे है।