इसके पहले राज्य ने गुरुवार को वर्ष 2021-22 के लिए महाराष्ट्र का आर्थिक सर्वे पेश किया था। यह बजट काफी होने जा रहा है क्योंकि राज्य में अगले छह महीनों में नगरपालिका चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में महाराष्ट्र बजट पर राज्य की जनता की पैनी नजर रहने वाली है।
आइये देखते हैं आज के बजट के प्रुमख अंश...
महिला किसानों को वित्तीय सब्सिडी
किसान कल्याण के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान
संभाजी महाराज का हवेली में बनेगा स्मारक, 250 करोड़ का प्रावधान
हिंगोली में बालासाहेब ठाकरे कृषि अनुसंधान केंद्र की होगी स्थापना
कर्ज चुकाने वाले किसानों को राशिनुसार मिलेगी 50 हजार की छूट
ब्याज छूट योजना योजना के तहत फसल ऋण आवंटन में वृद्धि।
सोसायटियों को कम्प्यूटरीकृत कर कोर बैंकिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा
पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए 406 करोड़
अगले तीन वर्षों में स्वास्थ्य सेवा पर 11,000 करोड़ रुपये किये जाएंगे खर्च
नांदेड़, अमरावती, जालना, भंडारा, अहमदनगर में होंगे ट्रामा केयर यूनिट की स्थापना
ग्रामीण क्षेत्रों में लेप्रोस्कोपी मुफ्त होगी, 17 करोड़ 60 लाख रुपये का प्रावधान
अकोला में बनेगा महिला अस्पताल
जालना में बनेगा 365 बेड का मनोरोग अस्पताल
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए शुरू की जाएगी शिव आरोग्य योजना
मुंबई, नासिक और नागपुर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए होंगे संस्थान स्थापित
पुणे शहर के पास बनेगा इंद्रायणी मेडिसिटी सेंटर, 2061 करोड़ रुपये की लागत से होगा निर्माण
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बजट में 11,000 करोड़
मुंबई में हॉर्स वेटेरिनरी हॉस्पिटल के लिये के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड
सीएम सस्टेनेबल फंड योजना के तहत किसानों को 75 हजार तक की सब्सिडी
विदर्भ और मराठवाड़ा में कपास और सोयाबीन के लिए 1000 करोड़
जल संसाधन विभाग के लिए 13 हजार 252 करोड़ का ऐलान
सभी विभागों की योजनाओं को लाभार्थियों के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा
अप्रैल से सितंबर 2022 तक जीएसटी माफी योजना की घोषणा, 2.20 लाख व्यापारियों को होगा फायदा