CNG पर वैट में कमी, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान
12 Mar 2022
519
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र सरकार ने अपना बजट पेश किया है. इस बजट में उन्होंने सीएनजी वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है. जिसके मुताबिक सीएनजी पर वैट 13.5 फीसद से घटाकर 3 फीसद करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। मुंबई(Mumbai) में अभी सीएनजी की रेट 66 रुपये प्रति किलो है। 3 फीसद वैट के हिसाब से नई दरें लगाने से प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा। आपको बता दें कि पिछले 7 महीनों में महाराष्ट्र में सीएनजी (CNG) के दाम करीब 20 रुपये तक बढ़े हैं। राज्य सरकार के इस निर्णय से बस, टैक्सी, ऑटो चालकों को राहत मिलेगी, जिसका असर यात्रियों पर भी पड़ सकता है.
महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में सीएनजी की कीमत में 2.58 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया था। जबकि जुलाई में सीएनजी की कीमत में 50 रुपये प्रति किलो से कम थी। इसके बाद अक्टूबर में फिर गैस की कीमतों में इजाफा हुआ। अक्टूबर में सीएनजी में 2 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई थी। इसके बाद सीएनजी की कीमत 54.57 रुपये प्रति किलो हो गई। तो वहीं नवंबर में एक बार फिर कीमतों में वृद्धि हुई। नवंबर में सीएनजी में 3.06 रुपये प्रति किलो के हिसाब से वृद्धि की गई। इसके बाद सीएनजी की कीमत 61.50 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले महीने 17 दिसंबर को एक बार फिर मुंबई में मुंबई में सीएनजी की कीमत 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई। अब मुंबई में सीएनजी की कीमत 66 रुपये प्रति किलो है।