कांग्रेस नहीं लगने देगी मुंबई के स्लम इलाकों में आग

 15 Mar 2022  383
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
मुंबई महानगर पालिका चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ है.लेकिन यह तय माना जा रहा है कि साल 2022 के बीच में ही मुंबई महानगर पालिका का चुनाव हो सकता है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मुंबई के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रहे हैं और वह जनता से संवाद साध रहे हैं.इसी बीच कांग्रेस पार्टी के गुजराती सेल के मुंबई महासचिव संजय नागरेचा ने झुग्गी बहुल इलाकों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए वहां बड़ी संख्या में अग्निरोधक यंत्र लगाने का फैसला किया है, जिसका शुभारंभ मुंबई के मलाड पूर्व स्थित वार्ड क्रमांक 37 से शुरू किया गया है. वहीं इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप समेत कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. संजय नागरेचा के मुताबिक मलाड पूर्व के कासम बाग समेत कई स्लम इलाकों में सौ के आसपास अग्निरोधक यंत्र लगाया जाएगा और इसका खर्च उनकी निधि से वहन किया जाएगा। जिसका मुख्य मकसद है आग की घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण पाना और इस तरह की घटनाओं को समय रहते रोका जा सके. कांग्रेस पार्टी के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप के मुताबिक मुंबई में ऐसे कई इलाके हैं, जहां आग लगने पर दमकल की गाड़ियों को वहां पहुंचने में काफी समय लगता है. ऐसे में यह अग्निरोधक यंत्र आग बुझाने में मील के पत्थर की भूमिका अदा करेगा।