महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर बीजेपी विधायकों का हंगामा

 15 Mar 2022  311
संवाददाता/in24 न्यूज़ 
महाराष्ट्र में कई मुद्दों को लेकर इन दिनों सत्तापक्ष और विपक्ष में सियासी घमासान मचा हुआ है.जहां एक तरफ राज्य सरकार गड़े हुए मुर्दे उखाड़ कर बीजेपी को सबक सिखाना चाहती है, तो वहीं दूसरी ओर राज्य की महा विकास आघाडी सरकार के मंत्रियों के इस्तीफे पर बीजेपी अड़ी हुई है.धन शोधन मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक को आज भी कोर्ट से राहत नहीं मिल पाई, उनकी जमानत याचिका को माननीय न्यायपालिका ने खारिज कर दिया, जिसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर मुंबई में आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादले में हुए भ्रष्टाचार को लेकर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार पर हमलावर हैं, जिसके बाद कानूनी समन भेजकर पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस का उक्त मामले में बयान दर्ज किया, लेकिन देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जिस तरह से सवालों की प्रति देवेंद्र फडणवीस को पहले दी गई थी, उसके मुताबिक पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनसे ऐसा कुछ भी नहीं पूछा। इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।ऐसा लगता है कि एक तरफ तीन राजनीतिक पार्टियों वाली महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल, इन दोनों गुटों में शह और मात का खेल शुरू हो चुका है.