शिवाजी जयंती को लेकर एनसीपी विधायक ने कसा तंज !
21 Mar 2022
396
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
संपूर्ण महाराष्ट्र में 21 फरवरी के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. यह जयंती तिथीनुसार मनाई गई, जिसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शिवजयंती के निमित्त कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं दूसरी ओर राज्य की महाविकास आघाड़ी के घटक दल एनसीपी के एक विधायक ने तिथीनुसार मनाए जा रही शिव छत्रपति की जयंती का विरोध किया. जिसके बाद अब महाराष्ट्र का सियासी पारा बड़ी तेजी से चढ़ने लगा है. दरअसल 19 फरवरी को महाराष्ट्र समेत पूरी दुनिया में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. संभाजी राजे के साथ-साथ शाहू महाराज के वंशजों ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त शुभकामनाएं 19 फरवरी को ही दे दी थी. इसके साथ ही महात्मा फुले ने भी 19 फरवरी को ही छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई थी ऐसा कहना एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी का है. यही नहीं एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी का यह भी कहना है कि साल 2000 में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 19 फरवरी के दिन ही छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी लेकिन तिथि के नाम पर विवाद खड़ा करके राजनीति करने का गंदा खेल महाराष्ट्र में चल रहा है, जिसे अब बंद किया जाना जाना चाहिए. एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी ने युवाओं का हवाला देते हुए शिवसेना पार्टी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा.