नवाब मलिक से संबंधित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

 23 Mar 2022  396

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की मुश्किलें जेल जाने के बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले गिरफ्तार किए गए नवाब मलिक के कुर्ला स्थित गोवा वाला कंपाउंड के पास में मंगलवार की सुबह फिर से ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.ईडी अधिकारियों ने गोवा वाला कंपाउंड में एक व्यक्ति से पूछताछ की और उसके दस्तावेजों की जांच पड़ताल की. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कुछ अन्य जानकारियों की तलाश में ईडी ने छापेमारी शुरू की है. ऐसे में ईडी के हाथ क्या कुछ नई जानकारियां और दस्तावेज लगे हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. फिलहाल नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत अदालत ने 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है.माना जा रहा है कि इस छापेमारी के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं .. मलिक के वकील ने अदालत में अर्जी लगाई थी कि उन्हें एक कुर्सी, बेड और सोने के लिए गद्दे की इजाजत दी जाए, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया है.दरअसल उनके वकील ने अदालत से कहा कि मलिक की पीठ में दर्द है, लिहाजा उन्हें बेड पर सोने की इजाजत दी जाए. मलिक ने घर का खाना खाने के लिए अनुमति मांगी है, जिस पर सुनवाई नहीं हो पाई है.नवाब मलिक के वकील ने अदालत को बताया कि जेल में सभी कैदियों के लिए एक साथ खाना बनता है, जिसमें नमक की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी जाए  ...