बालाजी मंदिर में सांसद गोपाल शेट्टी का तुलादान
28 Mar 2022
922
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले कांदिवली पश्चिम में स्थित चारकोप के श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी को तुला दान किया गया. बताया जाता है कि एक परंपरा के मुताबिक, यहां हर साल एक राजा को तुला दान किया जाता है। राजा के स्वास्थ्य की कामना के लिए तुलादान जरूरी होता है, ऐसा कहना तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी का है.भारतीय जनता पार्टी के सांसद गोपाल शेट्टी का मंदिर प्रांगण में ही तुलादान से सम्मान किया गया. मंदिर परंपरा के मुताबिक हर वर्ष एक राजा को यहां बुलाया जाता है और तुला दान करवाया जाता है.इस तुलादान के दरमियान जो द्रव्य या अनाज तराजू पर चढ़ाए जाते हैं, वह राजा के बराबर रखे जाते हैं और फिर उस अनाज को गरीबों में बांट दिया जाता है.इस परंपरा के पीछे की मंशा यह है कि जिस राजा का तुलादान होता है , उस राजा के लिए बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जाती है इस परंपरा को निभाते हुए चारकोप के श्री बालाजी मंदिर प्रबंधन को तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आदेश मिला था कि इस बार तुलादान के लिए बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी का नाम घोषित किया गया है और इसी के तहत बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी को न्योता भेजकर चारकोप के बालाजी मंदिर बुलाया गया और वहां मंदिर परिसर में उन्हें तुला दान किया गया . तुला दान के इस मौके पर मंदिर के पुजारी ने कहा कि यह दक्षिण भारतीय मंदिर श्री बालाजी संस्थान की पुरानी और बेहद प्राचीन संस्कृति है, जिसके तहत हर साल इलाके के राजा को तुला दान दिया जाता है ताकि उस इलाके का राजा स्वस्थ रहे निरोगी रहें और जनता की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहें।