यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और बढ़ाई गई
07 Apr 2022
368
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में अब CRPF के जवान की भी तैनाती रहेगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ स्थित सीएम आवास पर सीआरपीएफ के 2 प्लाटून तैनात किए गए हैं। दरअसल गोरखनाथ मंदिर में के बाद अब मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ाई दी गई है। गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले की घटना के बाद सीएम हाउस की सुरक्षा मे बढ़ोत्तरी की गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए CRPF की 233 बटालियन की अल्फा यूनिट भी शामिल है। इससे पहले सुरक्षा की कमान PAC और जिला पुलिस के हाथों में थी। वहीं दूसरी ओर गोरखनाथ मंदिर की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला है कि मुर्तज़ा ने घटना के दिन अब्दुल रहमान से बात की थी। दोनों के बीच रोजाना कई बार बात होती थी। दोनों ने एक साथ नेपाल की यात्रा भी की थी।पी ATS की टीम अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा मुर्तज़ा सेवानिवृत्त IAS इफ़्तिख़ारुद्दीन से भी मिला था। अब्दुल रहमान को सहारनपुर से हिरासत में लिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं।