महंगाई जनता को निरंतर ईंधन से निर्धन कर रही है : अखिलेश यादव
09 Apr 2022
407
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से त्रस्त आम आदमी के साथ ही अब सियासी हलकों में भी महंगाई का विरोध शुरू हो गया है। बढ़ते पेट्रोल-डीजल और CNG के दामों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपाई-महंगाई जनता को निरंतर ईंधन से निर्धन कर रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ईंधन के बेतहाशा बढ़ते दामों पर जब न कोई सरकारी नियंत्रण, न शासन, न प्रशासन, न प्रबंधन, न ही नियम है और अगर सब कुछ बाज़ार के हवाले ही है तो फिर पेट्रोल, डीज़ल, गैस का मंत्रालय किसलिए! इस मंत्रालय को तत्काल भंग कर देना चाहिए! भाजपाई-महंगाई जनता को निरंतर ईंधन से निर्धन कर रही है। गौरतलब है कि सीएनजी की कीमतों में यह वृद्धि पिछले 16 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी और रसोई गैस एलपीजी की दरों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि के बाद हुई है। महंगाई के मखिलाफ विपक्ष द्वारा लगातार विरोध शुरू है।