मुंबई बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 13 Apr 2022  463

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना के खिलाफ मुंबई की मालवणी पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है.दरअसल रामनवमी के पावन अवसर पर मलाड पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मालवणी इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमे सैंकड़ों युवक सहभागी हुए और उन्होंने यहां प्रभु श्री राम के जयकारे के नारे लगाए। लेकिन इसी बीच भाजयुमो के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना ने मालवणी पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने शोभायात्रा के लिए निकले वाहन को बिना कारण ही रुकवा दिया, यही नहीं पुलिस के साथ भाजयुमो के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना की बहसबाजी भी हुई. जिसके बाद तेजिंदर सिंग तिवाना के साथ भाजपा के अन्य 8 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. श्रीराम नवमी के मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया था, इस दौरान सड़कों पर से शोभायात्रा बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली जा रही थी लेकिन रास्ते में कई मस्जिदे भी हैं, जहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसलिए पुलिस की टीम वहां तैनात की गई थी.इस दौरान प्रशासन की ओर से मस्जिद के सामने शोभायात्रा में शामिल लोगों को ढोल बजाने नहीं दिया गया, जिसको देख यात्रा में शामिल हिंदुओ ने प्रशासन को निवेदन किया कि वह कृपया कर ढोल बंद न करवाए, उन्होंने पुलिस से ये किया सभी हिंदू भाई शांतिपूर्वक तरीके से किसी को भी तकलीफ नहीं पहुंचाते हुए शोभायात्रा आगे बढ़ाएंगे, लेकिन भाजयुमो के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना का कहना है कि उसके बाद भी प्रशासन का दबाव जारी रहा. पुलिस के साथ हुई बहसबाजी समेत कई धाराओं के तहत भारतीय  मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है फिलहाल मालवणी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.भाजपा नेताओं पर भारतीय दंड संहिता 153,153(A), 141,142,143,149,188 के साथ 37(3) की उप कलम 10, 135 मुंबई पोलिस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर दी गयी है.