पीडब्ल्यूडी विभाग का अधिकारी है भ्रष्टाचार का मास्टरमाइंड - प्रशांत बंब

 13 Apr 2022  512

संवाददाता/in 24 न्यूज़  


 महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में निकृष्ट दर्जे की सड़क बनाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक प्रशांत बंब ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए  कहा कि यदि जिले में बनाई गई सभी सड़कें 100 प्रतिशत उच्च क्वालिटी की निकली तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। बीजेपी विधायक प्रशांत बंब ने नांदेड़ जिले के कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर अशोक चव्हाण को भी खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर अशोक चव्हाण ने अपने मतदाताओं के लिए यदि 100 मीटर का कोई भी रास्ता 100 प्रतिशत उच्च गुणवत्ता वाला बनाया हो, तो मैं जिंदगी भर राजनीति में कदम नहीं रखूंगा  प्रशांत बंब औरंगाबाद के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने नांदेड़ जिले के बनाए गए रास्तों में बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि मेरा मंत्री महोदय से निवेदन है कि नांदेड जिले के किसी भी 10 रास्तों को चुन लीजिए और वहां पर अधिकारियों को पूछताछ के लिए भेजिए, सड़क निर्माण की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।उन्होंने कहा कि अभी तक नांदेड जिले में जितनी भी सड़कें बनाई गई है, वो सभी 50 प्रतिशत से ज्यादा निकृष्ट दर्जे की हैं. नांदेड़ जिले में पहुंचे बीजेपी विधायक प्रशांत बंब ने मुंबई एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों से मुलाकात की और वहां पहुंच कर उन्होंने अपना बयान दर्ज करवाया।दरअसल बीजेपी विधायक प्रशांत बंब जो भी शिकायत कर रहे हैं, वह पूरे दावे के साथ कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके पास शिकायत से संबंधित पक्के सुबूत है, जो वे एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को देने के लिए यहां लाए हुए हैं. बीजेपी विधायक प्रशांत बंब ने कहा कि पिछले 4 साल से पीडब्ल्यूडी विभाग में कई तरीके से गैर कानूनी कार्य हुए हैं, जिससे संबंधित पुख्ता सबूत उनके पास है, जिसे लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उन्हें आने के लिए कहा था, उसी के मुताबिक बीजेपी विधायक प्रशांत बंब एसीबी कार्यालय में पेश हुए और अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाया है। ..