राज ठाकरे ने फिर उठाया मस्जिद में लाउडस्पीकर गूंजने का मुद्दा
17 Apr 2022
542
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर नमाज के मुद्दे पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिर हमला बोला है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने आज पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने एक बार फिर मस्जिद में लाउडस्पीकर गूंजने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मैं देश के नागरिकों से केवल इतना कहना चाहता हूं कि भोंगा (लाउडस्पीकर) का मुद्दा धार्मिक नहीं है, यह सामाजिक है. बोंगा न केवल हिंदुओं को बल्कि मुसलमानों को भी परेशान करता है, इसलिए हम 3 मई तक चुपचाप बैठेंगे और फिर हम वैसे भी जवाब देंगे. इस मौके पर राज ठाकरे ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मुस्लिम पत्रकार आया है. वह हमारे बच्चे नंदगांवकर से मिला. उसने कहा कि हाल ही में मेरा एक बच्चा हुआ, वह हॉर्न की आवाज से परेशान हो गया. फिर मैं चला गया. मस्जिद में जाकर उसे हॉर्न बंद करने के लिए कहा. इससे पता चलता है कि न केवल हिंदू बल्कि मुसलमान भी भोंगा से पीड़ित हैं। ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि मैंने मस्जिद में गूंजने का मुद्दा उठाया था, बल्कि इसलिए कि यह पिछले कई सालों से चल रहा है. अगर आप पांच बार प्रार्थना करते हैं, तो हम मस्जिद के सामने पांच बार हनुमान चालीसा भी पढ़ेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी की खुद का धर्म देश के कानून, सुप्रीम कोर्ट से बड़ा लगता है, तो वैसे भी जवाब की जरूरत है. गौरतलब है कि राज ठाकरे की धमकी के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने साफ कह दिया है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का सवाल ही पैदा नहीं होता.