निरुपम ने किया लोकमान्य तिलक नगर टर्मिनस का दौरा

 19 Apr 2022  861
संवाददाता/in24 न्यूज़।

पूर्व सांसद और मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने लोकमान्य तिलक नगर टर्मिनस का दौरा कर मुंबई से बाहर जाने वाले यात्रियों से रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म और रेल में सवार यात्रियों से व्यक्तिगत रुप से मिलकर उनका हाल जाना और उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी। संजय निरुपम ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस से कामायनी एक्सप्रेस, गोरखपुर स्पेशल और पटना स्पेशल की गाड़ियों के यात्रियों से मिलकर उनसे बातचीत करते हुए कहा कि, आज आपका हाल जानने आया हूं। साल में एक बार अपने मुल्क जाने वालों से मिलने आता हूं। रेल यात्रियों की संख्या पहले से कहीं अधिक बढ़ी हुई है। गर्मी की छुट्टियों में लोग बड़े पैमाने पर ट्रेन से गांव जाते हैं, इसलिये भारतीय रेल विभाग को रेल यात्रियों की सुबिधा बढ़ाने का काम करे। प्लेटफार्म पर लोगों को पीने के लिए पानी का प्याऊ लगाना चाहिए। इस अवसर पर उत्तर भारतीय सभा के कार्याध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, राजेश सिंह, सेवा दल के कमला प्रसाद यादव, संतोष दुबे, सुभाष यादव, भोला उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह, यतिन सालवे, अरुण पांडेय अजय पटेल, विशाल सिंह, दिनेश सिंह, वसीम खान के अलावा उत्तर भारतीय सभा मुंबई के सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।