आदित्य ठाकरे ने किया मुंबई की एसी बस में सफर

 20 Apr 2022  789

संवाददाता/in24न्यूज़/मुंबई

 

महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thakre) ने मुंबई के एसी बस में सफर किया है. इस दौरान पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बस की खासियत को लेकर जानकारी ली. मुंबई में जल्द देश की पहली डिजिटल बस की सुविधाएं शुरू होने वाली है. यह सुविधा मुंबई में चलने वाली बेस्ट बसों में होगी. पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन देश में बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल ज्यादातर लोग अपने सभी कामों को डिजिटल माध्यम से निपटा रहे हैं. ऑनलाइन माध्यम से समय की बचत भी होती है. लोगों की सुविधा को देखते हुए बेस्ट बसों में कई तरह की सुविधाएं ऑनलाइन करने की तैयारी राज्य सरकार की तरफ से की जा रही है.

टिकट लेना होगा आसान

बेस्ट में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगाना पड़ेगा. यात्री बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे. बसों में अब नई डिजिटल मशीनें लगाई जाएंगी. इस स्मार्ट मशीनों में टंच से जल्द टिकट बुक हो जाएगा. इस मशीनों को बस के दोनों दरवाजों पर लगाया जाएगा. इससे यात्रियों को चढ़ते और उतरते दोनों तरफ स्मार्ट कार्ड टंच से टिकट खरीद पाएंगे. इससे यात्रियों की समय की बचत होगी और वह बेवजह लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा.अब यात्रियों के पास एक स्मार्ट कार्ड रहेगी. इससे चढ़ने और उतरते समय दरवाजे पर लगे मशीन पर टंच कराना होगा. इसके बाद पैसे आपके स्मार्ट कार्ड से कट जाएंगे. इसके साथ ही आपके टाइम की भी बचत होगी.

बसों का ट्रायल शुरू

अब प्रशासन ने ऐसी बसों का ट्रायल भी शुरू कर दिया है. 18 अप्रैल से कई जगहों पर स्मार्ट मशीन वाली बसों की ट्रायल शुरू हो चुका है. फिलहाल इस बस की सुविधा को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से एनसीपीए तक के लिए शुरू किया गया है. वाद में इस सेवा को पूरे शहर में विस्तार किया जाएगा. बता दे कि महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ऐसी बस में सफर कर इसकी खासियत को लेकर जाना है