शिवसेना नगरसेविका ने उखड़वाया भाजपा के पोलखोल अभियान का मंच

 21 Apr 2022  460

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

कल तक एक दूसरे के जानी दोस्त कही जाने वाले वाली शिवसेना और बीजेपी इन दिनों एक दूसरे के जानी दुश्मन बनते जा रहे हैं.यह दोनों पार्टियां एक दूसरे की पूरक मानी जाती थी, लेकिन आज वर्तमान में यह एक दूसरे की धुर विरोधी बन गई है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगाइए कि जो भारतीय जनता पार्टी कल तक शिवसेना के साथ महाराष्ट्र की सत्ता में थी, वह आज शिवसेना की पोल खोल रही है और इसी के चलते मुंबई के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा पोल खोल अभियान चल रहा है, जिसका मुख्य मकसद महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार के मुखिया और शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिकस्त देना और सालों साल से बीएमसी की सत्ता में आसीन रही शिवसेना की पोल खोलना। इसी कड़ी में मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले दहिसर पश्चिम के नयागांव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पोल खोल कार्यक्रम के तहत सुबह-सुबह मंच बनाया जा रहा था कि अचानक वहां शिवसेना की नगरसेविका शीतल म्हात्रे अपने शिव सैनिकों के साथ पहुंची और उन्होंने मंच लगाने वाले आयोजक से बीएमसी परमिशन दिखाने को कहा। लेकिन इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक शिवसेना नगरसेविका शीतल म्हात्रे को बीएमसी परमिशन की कॉपी नहीं दिखा पाए हालांकि उन्होंने कहा कि बीएमसी के परमिशन की कॉपी आ रही है, लेकिन तब तक शीतल म्हात्रे वहां नहीं रुकी और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वहां पर बनाए जा रहे मंच को तहस-नहस कर दिया।इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।अब चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि भारतीय जनता पार्टी के पोल खोल कार्यक्रम से शिवसेना आखिर क्यों तिलमिला रही है.वहीं दूसरी ओर इस मामले में शीतल म्हात्रे की प्रतिक्रिया लेने के लिए जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।