बीजेपी युवा मोर्चा के नेता ने की आत्महत्या

 26 Apr 2022  400

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बीजेपी के एक नेता की आत्महत्या का मामला पंजाब से सामने आया है। पंजाब के मुक्तसर जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा उपाध्यक्ष विशाल कामरा ने सोमवार दोपहर को अपने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घरेलू सहायिका ने उन्हें गंभीर हालत में देखा और तुरंत उनके परिवार के सदस्यों को सूचित किया। इसके बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही शहर के भाजपा नेता अस्पताल में जुटने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर सुसाइड नोट के अलावा एक खाली काली बोतल भी मिली है, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। पूछताछ के लिए उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। श्री कामरा ने अपनी पत्नी और बच्चों को संबोधित सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी कुछ बुरा नहीं किया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। उन्होंने लिखा कि मैं 25 साल से लगातार भुगत रहा हूं, मैंने काम पर लाखों रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के लिए माफी भी मांगी। इस घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है।