एक मई को राज ठाकरे औरंगाबाद में करेंगे रैली, 150 पंडितों से लिया आशीर्वाद
30 Apr 2022
706
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे कल यानी रविवार को औरंगाबाद में रैली करेंगे, लेकिन उससे पहले आज वह पुणे में हैं. यहां करीब 150 पंडितों का जमावड़ा किया गया है. राज ठाकरे ने पंडितों से आशीर्वाद लिया है. वहीं पुणे में ही महाविकास अघाड़ी की भी रैली का प्लान है. मतलब साफ है कि राज ठाकरे वर्सेज उद्धव ठाकरे की लड़ाई है. बता दें कि लाउडस्पीकर के खिलाफ राज ठाकरे का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसे लेकर वह औरंगाबाद कूच कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पंडितों से आशीर्वाद लिया है. औरंगाबाद निकलने से पहले उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. औरंगाबाद में 1 मई को होने वाली सभा को लेकर राज ठाकरे पुणे से रवाना होने वाले हैं. इस दौरान वह पुणे-औरंगाबाद हाईवे के करीब वडू गांव में स्थित समाधि का दर्शन करेंगे. बता दें कि इस जगह छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे धर्मवीर छत्रपति श्री संभाजी महाराज की समाधि है. राज ठाकरे के आगमन से पहले यहां वडू गांव के स्थानीय लोग सुबह से ही उनके इंतजार में एकत्र हो गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को औरंगाबाद में 16 शर्तों के साथ सभा करने की अनुमति मिली है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि सभा में शामिल होने वाले सभी लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी आपत्तिजनक या किसी की आत्मा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी न की जाए. अब देखना होगा कि राज ठाकरे अपनी रैली में किस मुद्दे पर अधिक बल देते हैं!