फिर बरसे राज ठाकरे, कहा- आंदोलन तब तक चलेगा जब तक हर मस्जिद से लाउडस्पीकर न उतर जाए

 04 May 2022  510

in24news/ संवाददाता 

 

महाराष्ट्र में अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे अजान के दौरान दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने के फैसले पर अड़े हुए हैं.इस बीच राज ठाकरे जल्द ही मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाउडस्पीकर विवाद पर अपना पक्ष रखा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने कहा कि हम सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 92 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, 45 से 55 डेसीबल से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जाना चाहिए. इसका मतलब है जितनी तेज आवाज हमारे घरों में मिक्सर से आती है उतनी आवाज होनी चाहिए. राज ठाकरे ने कहा कि जिन मस्जिदों ने हमारा विषय समझा मैं उनका आभार मानता हूं. राज ठाकरे ने एक बार फिर दोहराया है कि लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नही बल्कि सामाजिक है. हालांकि इसके साथ ही राज ठाकरे ने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाने की बात दोहराई और कहा कि कई जगह पर मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं किया जा रहा है, लेकिन जो लोग अभी भी नहीं समझ रहे वहां दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजता रहेगा. उन्होंने कहा कि हम शांति से अपनी बात समझाना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग समझना नहीं चाहते. मनसे प्रमुख ने पुलिस द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर सवाल उठाए हैं. राज ठाकरे ने कहा कि कई जगहों पर हमारे कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजी जा रहा है और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है या फिर अरेस्ट किया जा रहा है. सुबह से ही मुझे फोन आ रहे हैं और महाराष्ट्र के बाहर से भी फोन आ रहे हैं. पुलिस कानून का पालन कराने वालों को हिरासत में ले रही है और कानून का पालन नहीं करने वालों पर कुछ नहीं किया जा रहा है. बता दें कि राज ठाकरे औरंगाबाद की सभा में अल्टीमेटम दिया था की यदि 4 मई से पहले मस्जिदों से अवैध लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो मनसे दोगुनी आवाज में मस्जिदों के सामने अजान के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद सुबह मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.