मान सरकार ने खत्म किए पंजाब की जेलों से वीआईपी ट्रीटमेंट
14 May 2022
611
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अब पंजाब की जेलों में वीआईपी ट्रीटमेंट खत्म होनेवाला है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेलों में अपराधियों को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर बड़ा फैसला किया है। मान सरकार ने पंजाब की सभी जेलों में अब वीआईपी सैल खत्म कर दिए हैं। भगवंत मान का कहना है कि पंजाब की जेलों में तलाशी अभियान जारी है। अब तक 710 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब जेलों के अंदर कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी और सुधार घर अब वास्तव में अपराधियों का सुधार करेंगे। मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि जेलों में बंद कई बड़े नेताओं और लोगों को जो किसी अपराध के मामले में जेल में बंद हैं, उन सबको जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता है। फिलहाल अब सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। सिर्फ ये ही नहीं जेल में अपराधी बिना किसी डर के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। मान सरकार के इस नए फैसले से बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।