दो हिंदुस्तान चाहती है बीजेपी : राहुल गांधी

 16 May 2022  670

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बीजेपी पर कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर दो हिंदुस्तान बनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ऐसा नहीं चाहती और हम सभी का विकास चाहते हैं और भरोसा है कि हम इस लड़ाई को जीतेंगे। राहुल ने आज बेणेश्वर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा एक अमीरों और उद्योगपतियों का और दूसरा गरीबों, दलितों, वंचितों का हिन्दुस्तान बनानी चाहती है जबकि कांग्रेस पार्टी दो हिंदुस्तान नहीं चाहती और सभी विकास चाहते है और भरोसा है कि हम इस लड़ाई को जीतेंगे। उन्होंने कहा कि दो पार्टियों की विचारधारा में कांग्रेस कहती है सबको जोड़कर चलना है जबकि भाजपा कुचलने और दबाने की बात करती है, आदिवासियों की संस्कृति को दबाने का काम करती। हम कमजोर की मदद करते है जबकि वे कुछ उद्योगपतियों की। राहुल ने कहा कि हम इतिहास को मिटाना और दबाना नहीं चाहते, जल एवं जंगल की रक्षा के लिए कानून लाए थे। धन की सुरक्षा के लिए बिल के माध्यम से आदिवासियों को फायदा दिलवाया। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया था जबकि मोदी सरकार इससे उलट काम किया है। उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश में राजस्थान को स्वास्थ्य के मामले में अव्वल, इंग्लिश मीडियम स्कुल खोले जा रहे हैं यहां पढ़े लिखे बच्चे देश और देश के बाहर भी राेजगार के लिए जा सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई दी की गहलोत सरकार गरीब और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रही है। राहुल ने बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने सुबह बेणेश्वर धाम में दर्शन किए, खुशी है कि आज पुल का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि हर साल लाखों आदिवासी भाई बहन दर्शनों के लिए आते हैं, बारिश के कारण दिक्कत आती है और पुल बनने से यह परेशानी दूर होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह आदिवासी मेले में भी आयेंगे। बता दें कि कांग्रेस ने अपने चिंतन शिविर में भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।