महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नयन कदम गिरफ्तार

 19 May 2022  966
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई    
 
मुंबई की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने मनसे नेता नयन कदम को गिरफ्तार किया है. ये मामला है मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का, जिसमें मनसे प्रमुख राज ठाकरे के आवाहन के बाद मन सैनिक अपनी भूमिका में आ गए थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने कई मनसे पदाधिकारियों को नोटिस दे रखी थी कि किसी भी अप्रिय घटना या समाज में शांति भांग हुई तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि इसी सन्दर्भ में मनसे सरचिटणीस नयन कदम के खिलाफ बोरीवली पूर्व की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने गिरफ़्तारी की कार्रवाई की है. वहीं मनसे सरचिटणीस नयन कदम ने कहा कि चूंकि वे भगवा कलर की बुलेट पर बैठकर घूमते हैं, इसलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गयी है. यही नहीं, नयन कदम ने ये भी कहा कि जब लाउडस्पीकर का मुद्दा उठा, तो मन सैनिकों को बड़ी संख्या में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से हिरासत में ले लिया था. उसी तरह नयन के मुताबिक उन्हें भी मुंबई पुलिस ने नोटिस दे रखी थी, लेकिन उनकी गिरफ्तारी की उन्हें कल्पना नहीं थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से तानाशाही का ये प्रयास किया जा रहा है, जिससे मन सैनिक रुकने वाले नहीं हैं. मनसे इसी तरह अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी.