राज ठाकरे का यूपी दौरा रद्द
20 May 2022
636
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने घोषणा की है कि उन्होंने 5 जून को अपनी अयोध्या यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है. इस फैसले के बीच की वजह उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध है. वे 2008 में मनसे आंदोलन के दौरान उत्तर भारतीयों के साथ हुए व्यवहार के लिए राज ठाकरे से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने किया था, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर राज ठाकरे माफी नहीं मांगते तो उनके लाखों समर्थक 5 जून को अयोध्या में उनके प्रवेश को रोक देंगे. बता दें कि पूर्व सांसद और मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी राज ठाकरे के बारे में कहा है कि राज ठाकरे ने जिस तरह मुंबई में गरीब उत्तरभारतीयों पर हमला करवाया उसका दर्द आज भी उमके मन में है, इसलिए राज ठाकरे को उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए.