फिर बीएमसी के निशाने पर नवनीत राणा

 21 May 2022  414

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई महानगर पालिका के निशाने पर एकबार फिर अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आ गई हैं. नवनीत राणा द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद जमकर बवाल मचा था. इस मामले में वह जेल में भी गई थीं. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. अब नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई महानगर पालिका ने नोटिस जारी किया है. ये नोटिस मुंबई के खार इलाके में स्थित उनके घर में अवैध निर्माण के संबंध में जारी किया गया है. गौरतलब है कि हनुमान चालीसा विवाद के दौरान मुंबई की सियासत में जमकर बवाल मचा था. राणा दंपत्ति को हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान को लेकर 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. शिवसैनिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन पर सबसे बड़ी धारा 124ए यानी राजद्रोह की धारा भी लगाई गई थी. हालांकि, स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा 13 दिन बाद जेल से रिहा हुए थे. जेल से रिहा होते ही नवनीत को मेडिकल चेकअप के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि बाद में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उसके बाद राणा दंपत्ति ने दिल्ली जाकर अपनी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की थी.