संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष आज पेश होंगी नवनीत राणा
23 May 2022
476
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा अपनी गिरफ्तारी और जेल में उनके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार पर अपना पक्ष रखने के लिए आज संसदीय विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होंगी. इस दौरान वह समिति के समक्ष अपना मौखिक बयान दर्ज कराएंगी. नवनीत आज संसद भवन स्थित एनेक्सी एक्सटेंशन में संसदीय विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगी. बता दें कि नवनीत राणा ने मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. इसके बाद वह जेल भी गईं थीं. उन्होंने आरोप लगाया था कि थाने में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. समिति के उप सचिव ने कहा कि समिति नवनीत राणा की शिकायत के संबंध में विशेषाधिकार हनन के गंभीर आरोपों पर सुनवाई करेगी. क्योंकि नवनीत ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनकी अवैध रूप से गिरफ्तारी की थी. साथ ही खार पुलिस स्टेशन में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया था. अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया था. 5 मई को जेल से रिहा होने के बाद राणा दंपत्ति ने दिल्ली का दौरा किया था और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी. साथ ही मुंबई पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर विशेषाधिकार समिति के समक्ष सुनवाई की मांग की. बता दें कि मुंबई की अदालत ने राणा दंपत्ति को जमानत देने के साथ यह भी आदेश दिया था कि वे मीडिया से बात नहीं करें।