आय से अधिक संपत्ति मामले में ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की सजा
27 May 2022
737
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को सीबीआई कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने चौटाला पर 50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.स्पेशल जज विकास धुल ने उन्हें 21 मई को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दोषी करार दिया था. सीबीआई ने चौटाला को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं, चौटाला के वकील ने उनकी खराब सेहत और अच्छे बर्ताव के लिए सजा में नरमी बरतने की अपील की है.