राज्यसभा के छह सीटों के लिए महाराष्ट्र में होंगे चुनाव

 30 May 2022  485

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र में छह सीटों पर दस जून को चुनाव होंगे. बीजेपी ने महाराष्ट्र में तीन उम्मीदवारों को उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है. बीजेपी ने पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव के अलावा धनंजय महादिक को उम्मीदवार बनाया है. उधर, शिवसेना भी पीछे नहीं है, उसने भी छठी सीट पर उम्मीदवार उतारकर बीजेपी के साथ मुकाबला करने का मन बना लिया है. महाराष्ट्र में छह सीटें खाली हो रही हैं. बीजेपी के पीयूष गोयल, विकास महात्मे और विनय सहस्त्रबुद्धे, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के पी. चिदंबरम का कार्यकाल खत्म हो गया है. शिवसेना ने दो उम्मीदवार संजय राउत, संजय पवार को उतारा है. पवार कोल्हापुर से शिवसेना के जिला अध्यक्ष हैं. एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को उतारा है. उधर, कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है. बीजेपी ने पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव को उतारा है. महाराष्ट्र में राज्यसभा में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए करीब 42 वोट की जरूरत होती है. मौजूदा समीकरण को देखें तो बीजेपी दो सीटों पर आसानी से जीत सकती है. इसके अलावा कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी एक-एक सीट पर जीत सकती है. यानी पांच सीटों पर आसानी से उम्मीदवार जीत सकते हैं. छठी सीट पर लड़ाई तेज हो सकती है. दरअसल, बीजेपी और शिवसेना ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस चुनाव से अब स्पष्ट हो जाएगा कि शिवसेना के साथ महाविकास अघाड़ी सरकार को समर्थन देने वाले बाकी विधायक जाते हैं या नहीं! यानी कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी के अतिरिक्त वोट के अलावा सरकार को समर्थन देने वाले विधायक भी शिवसेना के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं. वहीं, बीजेपी को लगता है कि उसके साथ निर्दलीय विधायक जाएंगे. इसलिए बीजेपी ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारकर मुकाबले का फैसला किया है. बता दें कि कांग्रेस में अनेक नेताओं में इस बात को लेकर भारी नाराज़गी है कि उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया!