हरिजन को अब डॉ. आंबेडकर से किया जाएगा संबोधित : केजरीवाल
02 Jun 2022
519
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आम आदमी पार्टी की सरकार ने हरिजन शब्द की जगह ‘डॉ आंबेडकर’ के इस्तेमाल का फैसला लिया है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। हरिजन बस्ती/मोहल्लों को अब से डॉ. आंबेडकर बस्ती/मोहल्ला बुलाया जाएगा। इससे पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली सरकार के सभी दफ्तरों में डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगाने का आदेश दिया था। एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में दलितों की आबादी करीब 16.75 फीसदी है। केजरीवाल सरकार के इस फैसले को आगामी नगर निगम चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा पंजाब में भी पार्टी को दलितों के एक बड़े तबके का साथ मिला है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो केजरीवाल सरकार का यह फैसला उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत अरविंद केजरीवाल दलित वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अब देश के दूसरे हिस्सों में विस्तार की योजना पर काम कर रही है। इन दिनों अरविंद केजरीवाल जब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया के सामने आते हैं तो उनके पीछे एक तरफ भगत सिंह और दूसरी तरफ डॉ. एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली में दलितों की आबादी करीब 16.75 फीसदी है। केजरीवाल सरकार के इस फैसले को आगामी नगर निगम चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद किस तरह के प्रतिसाद सामने आते हैं।